वाराणसी। दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर नगर निगम सीमा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) खोले जाएंगे। इसके तहत निगम के सभी पांचों जोन में 24 पीएचसी बनाए जाएंगे। प्रत्येक जोन में चार से पांच पीएचसी खुलेंगे। 24 में से 20 पीएचसी के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। जबकि चार स्थानों के लिए अभी जमीन की तलाश जारी है। इनमें मदनपुरा, अशफाक नगर, बेनिया और सदर बाजार क्षेत्र हैं। जहां के लिए अभी जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह ने बताया कि पीएचसी खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग की मदद ली जाएगी। डॉक्टरों की तैनाती और पैरा मेडिकल स्टाफ की जरूरतें स्वास्थ्य विभाग पूरा कराएगा। इसके अलावा शासन से बजट एलाट होगा। पीएचसी में स्वास्थ्य से जुड़ी हर प्रकार की सुविधाएं मौजूद होंगी। इसका लाभ यहां के नागरिकों को मिलेगा। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि नगर निगम की ओर से प्रस्ताव आया है। इसे शासन को भेजा गया है। वहां से निर्देश मिलने के बाद आगे का कार्य शुरू किया जाएगा। नगर निगम की जमीन पर खुलने वाली पीएचसी में डिलिवरी से लेकर इमरजेंसी तक की सुविधा होगी। इससे शहरी लोगों को उनके मोहल्ले में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाएंगी। इससे अस्पतालों पर लोड कम होगा। इसकी देखरेख के लिए समिति बनाई जाएगी। इसमें स्थानीय पार्षदों को भी शामिल किया जाएगा।