बीएचयू में दाखिले के लिए लक्षद्वीप में बना परीक्षा केंद्र
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में स्नातक, स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से प्रवेश परीक्षा केंद्रों की सूची भी फाइनल कर दी गई है। इस बार विश्वविद्यालय की परीक्षा के लिए अंडमान निकोबार के साथ ही लक्षद्वीप में भी केंद्र बनाया गया है। इससे वहां रहने वाले छात्रों को भी परीक्षा देने में सहूलियत होगी। पहली बार बीएचयू की परीक्षा के लिए लक्षद्वीप में केंद्र बना है। बीएचयू की वेबसाइट पर जारी परीक्षा केंद्रों की सूची के अनुसार देश भर से आवेदन करने वाले छात्रों की सुविधा के लिए यूपी के समेत अन्य राज्यों में कुल 185 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें सबसे अधिक यूपी में 23, महाराष्ट्र 19 आंध प्रदेश 15, हरियाणा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक में 10-10, बिहार में 9, झारखंड-हिमाचल प्रदेश में 5-5 केंद्र, आसाम-छत्तीसगढ़ में 4-4, गुजरात-पंजाब में छह केंद्र बने हैं।
विश्वविद्यालय में हर साल होने वाली प्रवेश परीक्षा में वाराणसी समेत यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा अलग-अलग राज्यों से कुल मिलाकर पांच लाख से अधिक छात्र आवेदन करते हैं। इस बार एनटीए की ओर से कराई जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 14 अगस्त से छह सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।