वाराणसी। शासन ने छह से आठ तक कक्षाएं 23 अगस्त से तथा एक से पांच तक कक्षाएं पहली सितंबर से संचालित करने की हरी झंडी दे दी है। शासन-प्रशासन की हरी झंडी मिलते ही जूनियर हाईस्कूल स्तर के विद्यालयों ने साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा लिया है। तमाम विद्यालयों में कोविड-प्रोटोकाल का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। विद्यालयों को अब बच्चों का इंतजार है। ऐसे में जूनियर हाईस्कूल स्तर के भी विद्यालय 23 अगस्त से से गुलजार होना तय माना जा रहा है। करीब चार माह बाद खुल रहे विद्यालय में बच्चों को बुलाने के लिए अभिभावकों से सहमति पत्र भी मांगें जा रहे हैं। इस संबंध स्कूली शिक्षा की महानिदेशक अनामिका सिंह ने विस्तृत गाइड लाइन भी जारी की है। जूनियर हाईस्कूल स्तर के विद्यालय एक पाली में कक्षाएं चला सकते हैं। हालांकि जिन स्कूलों में छात्र संख्या अधिक है, वहां दो पालियों में सुबह आठ से 11 व 11:30 से 2:30 बजे तक कक्षाएं चलाने का निर्देश है। कक्षा में छात्रों को छह फीट की दूरी पर बैठाया जाएगा। छात्र-छात्रओं की उपस्थिति से पहले अभिभावकों की सहमति लेना अनिवार्य है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कोविड प्रोटोकाल के तहत तैयारी करने का निर्देश दिया है। कोविड की रोकथाम के लिए निगरानी समितियों का गठन। विद्यालयों में साफ-सफाई व हाथ धोने की हो व्यवस्था। थर्मल स्कैनर व आक्सीमीटर की अनिवार्य रूप हो व्यवस्था। शिक्षक, शिक्षणोतर कर्मचारियों का शतप्रतिशत हो टीकाकरण। कोविड टास्क फोर्स समिति में अभिभावकों को भी करें शामिल। बच्चों को छह फीट की दूरी पर बैठाने का निर्देश दिया गया है।