वाराणसी। उत्तर प्रदेश पर्यटन और वाराणसी टूरिज्म गिल्ड की ओर से काशी विशेश्वर अंतरगृही यात्रा आयोजित हुई। इस दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पर्यटन कारोबारियों के दल को हरी झंडी दिखाकर यात्रा के लिए रवाना किया। काशी विश्वनाथ मंदिर से सुबह शुरू हुई यात्रा मणिकर्णिका घाट से ललिता घाट, मीर घाट, दशाश्वमेध घाट, अगस्त कुंड, जंगम बाड़ी, कोदई चौकी, हडहा से राजादरवाजा होते हुए पशुपतेश्वर, गऊमठ, सीमाविनायक, विशेश्वरघाट, संकठा घाट, अग्निश्वर घाट, भोसला मंदिर से विशेश्वर पर पहुंच समाप्त हुई। यात्रा से पूर्व वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के पूर्व अध्यक्ष राशिद खान और प्रवीण मेहता ने जिलाधिकारी का सम्मान किया। टूरिज्म गिल्ड के सचिव सुभाष कपूर व उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि जल्द ही यात्राओं का वर्णन वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा। टूरिज्म गिल्ड के संयुक्त सचिव अनिल त्रिपाठी ने बताया कि यात्रा में ट्रैवल एजेंट, गाइड समूहों और होटल समूह ने भाग लिया। यात्रा में प्रदीप चौरसिया, राजीव मनहर, अंकित श्रीवास्तव, राजीव रंजन, शिव त्रिपाठी, माजिद खान, जितेंद्र सिंह, रेहान खान, अभिषेक, सुधांशु सक्सेना, सचिन, जैनेंद्र राय आदि शामिल रहे।