वाराणसी। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को वाराणसी से गुवाहटी जाने वाले विमान में तकनीकी खराबी आ गई। उसे ठीक करने में 56 मिनट लग गए। इसके बाद विमान ने गुवाहटी के लिए उड़ान भरी। स्पाइसजेट विमान एसजी 3790 गुवाहटी एयरपोर्ट से 11:50 बजे उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर दोपहर 2:10 बजे पहुंचा। दोपहर 2:40 बजे वाराणसी से देहरादून के लिए उड़ान भर कर 4:40 बजे देहरादून पहुंचा। इसके बाद वही विमान एसजी 3791 बनकर देहरादून से शाम 5:10 बजे उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर शाम 6:35 बजे उतरा तो शेड्यूल जांच में विमान में खराबी की जानकारी हुई। खराबी ठीक करने में इंजीनियरों को 56 मिनट लग गए। इसके बाद विमान 36 यात्रियों और एक बच्चे को लेकर रात 7:51 बजे गुवाहटी के लिए रवाना हुआ। विमान में देहरादून के छह और वाराणसी के 30 सहित कुल 36 यात्री संग एक बच्चा सवार था। आम दिनों में विमान एसजी 3791 वाराणसी एयरपोर्ट से 6:55 बजे उड़ान भरकर गुवाहटी एयरपोर्ट पर नौ बजे पहुंचता है। स्पाइसजेट के स्थानीय मैनेजर राजेश सिंह ने बताया कि विमान देहरादून से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। इसके बाद एयरपोर्ट के एप्रन पर खड़ा होते ही अधिकारियों को कुछ खराबी की जानकारी हुई। उसे जल्द ही ठीक कर लिया गया। विमान 36 यात्रियों और एक बच्चे को लेकर गुवाहटी के लिए रात 7:51 बजे रवाना हो गया।