वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में जाने माने तमिल लेखक, कवि, दार्शनिक सुब्रह्मण्यम भारती के नाम पर चेयर स्थापित किया जाएगा। इससे न केवल परंपरा और मजबूत होगी बल्कि युवाओं को तमिल भाषा के कवियों, उनके विचारों को जानने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सुब्रह्मण्यम भारती की पुण्यतिथि पर कला संकाय में इस चेयर को स्थापित करने की घोषणा की। यहां तमिल भाषा, साहित्य, सांस्कृतिक अध्ययन को बढ़ावा देने के साथ ही शोध भी कराया जाएगा। कवि सुब्रह्मण्यम भारती चेयर स्थापित करने की प्रधानमंत्री की घोषणा से बीएचयू के प्रभारी वीसी प्रो. वीके शुक्ला सहित शिक्षक, छात्र, अधिकारी कर्मचारी बहुत उत्साहित हैं।