PM Modi Varanasi Visit: आगामी 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का वाराणसी में आगमन होने वाला है, जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन सहित भाजपा कार्यकर्ता भी तैयारियों में जुटे हुए है. इस दौरान करीब 50 हजार लोगों की भीड़ का अनुमान लगाया जा रहा है. मेंहदीगंज में रिंग रोड के पास होने वाले किसान सम्मेलन के लिए अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने निरीक्षण और बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की. इस दौरान साफ सफाई, सड़क निर्माण, सुरक्षा समेत सभी व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी गई.
PM Modi: 5 घंटे के लिए काशी आएंगे
सूत्रों के मुताबिक, 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 घंटे के काशी दौरे पर रहेंगे. इा दौरान वो काशी प्रवास के दौरान मेहंदीगंज में किसानों को किसान सम्मान निधि वितरित करने के साथ ही उनसे संवाद करेंगे. इसके बाद विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन कर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे. बता दें कि शाम करीब 4:30 बजे प्रधानमंत्री मेहंदीगंज स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. फिर कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वो पुलिस लाइन से वह सड़क मार्ग से विश्वनाथ धाम और फिर दशाश्वमेध घाट जाएंगे और रात नौ बजे के बाद प्रधानमंत्री वापस नई दिल्ली लौट जाएंगे.
इसे भी पढ़ें:- बकरीद पर विवादित स्थलों पर न हो कुर्बानी… सीएम योगी ने दिया निर्देश