Varanasi: बीएचयू अस्पताल की ओपीडी अब सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों के समय (सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक) पर खुलेगी, इसके लिए अस्पताल के पंजीकरण काउंटर पर दोपहर 12 बजे तक ही पर्चा बन सकेगा. हॉस्पिटल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में फैसले में लिए गए फैसले के बाद इसका आदेश अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी कर दिया गया है.
दरअसल, बीएचयू अस्पताल में हर दिन सात हजार से अधिक मरीज ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने आते हैं. अब तक यहां ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक का निर्धारित था, लेकिन आठ घंटे की ओपीडी के समय में से, दो घंटा कम कर दिया गया है.
पहले भी किया गया था बदलाव
बता दें कि अब सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक यानी छह घंटे ही ओपीडी चलेगी. ओपीडी के समयों में किया गया यह बदलाव कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी जुलाई 2018 में इसके समयों में बदलाव हुआ था. उस समय सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक के समय को बढ़ाकर सुबह नौ बजे से पांच बजे तक किया गया था. वहीं, फिर समय बदलने के पीछे “पीजी एकेडमिक प्रोग्राम” का हवाला दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- Ghazipur: कौन है नीलेश राय की मौत का जिम्मेदार? करंट की चपेट में आने से गई थी जान