Varanasi: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय का बुधवार को गाजीपुर में आगमन हुआ. इससे पहले श्री राय का बाबतपुर एयरपोर्ट पर शंखनाद के बीच भव्य स्वागत किया गया. सीएमडी उपेंद्र राय के वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर पंडित कामेश्वर नाथ झा ने मंत्रोच्चार के बीच श्री राय को तिलक लगाया.
काफिले के साथ मुहम्मदाबाद के लिए रवाना हुए श्री राय
इसके बाद लोगों ने बुके और अंगवस्त्र देकर श्री राय का भव्य स्वागत किया. इसके बाद उपेंद्र राय जी काफिले के साथ मुहम्मदाबाद के लिए रवाना हुए. स्वागत करने वालों में आशीष सिंह, विमलेंद्र राय, विनोद पांडेय, स्वतंत्र मिश्रा, अमित सिंह, राहुल सिंह, धनंजय राय सोनू सहित दर्जनों लोग शामिल रहे.
अष्टशहीद इंटर कॉलेज परिसर के दक्षिणी द्वार का शिलान्यास
मुहम्मदाबाद के अष्टशहीद इंटर कॉलेज परिसर के दक्षिणी द्वार का आज शिलान्यास हवन पूजन समारोह के साथ संपन्न होगा. कॉलेज के दक्षिणी द्वार का शिलान्यास शेरपुर के मूल निवासी एवं वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय जी के कर-कमलो द्वारा होगा. वर्तमान में उपेंद्र राय जी भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के सीएमडी एवं एडिटर इन चीफ है.
शिक्षा के क्षेत्र में जिले में अग्रणी रहा कॉलेज
अष्ट शहीद इंटर कॉलेज का गाजीपुर के शिक्षा क्षेत्र के विकास में अतुलनीय योगदान रहा है. अपने स्थापना काल से ही अष्ट शहीद इंटर कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में जिले में अग्रणी रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर एक भव्य दक्षिणी द्वार बनाने की परिकल्पना की गई है, जिसका शिलान्यास आज उपेंद्र राय जी के कर-कमलो द्वारा किया जायेगा.