शिक्षकों के लिए सुनहरा मौका, DU गेस्ट फैकल्टी की निकली भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन

DU NCWEB Jobs : दिल्ली विश्वविद्यालय ने नॉन कॉलिजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में गेस्ट फैकल्टी की भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है। इस वर्ष विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के लिए 26 स्नातक व एक स्नातकोत्तर शिक्षण केंद्रों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह शिक्षकों के लिए बहुत खास अवसर है, जोकि  दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़कर शिक्षण कार्य में योगदान देना चाहते हैं।

इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 10 जून 2025 की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर उपलब्ध हैं।

नोटिस में स्‍पष्‍ट रूप से लिखा है कि, “नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB), दिल्ली विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 26 स्नातक (UG) और 01 स्नातकोत्तर (PG) शिक्षण केंद्रों पर अतिथि संकाय के रूप में नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों से निर्धारित आवेदन पत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। जानकारी के दौरान बता दें कि आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10.06.2025 (रात 11:59 बजे) या NCWEB/विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिन बाद है।”

इस प्रकार करें आवेदन?
  • सबसे पहले आप डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं
  • अब Ctrl + F का उपयोग करके ‘स्पॉटलाइट’ उप-अनुभाग खोजें या अनुभाग तक नीचे स्क्रॉल करें। यह ‘लेटेस्ट @DU’ अनुभाग के अंतर्गत होगा।
  • 21 मई की अधिसूचना पर क्लिक करें।
  • नई विंडो में, ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, संपर्क विवरण, शैक्षणिक योग्यता आदि जैसे विवरण भर कर जमा कर दें।
  • अंत में आवेदन पत्र की एक कॉपी ले लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *