Delhi news: दिल्ली में सिख समुदाय के हजारों लोगों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता में भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भगवा पगड़ी पहन कर और हाथ में तिरंगा लिए ‘खालसा तिरंगा यात्रा’ निकाली। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बुधवार को तालकटोरा स्टेडियम से इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। इस य़ात्रा में प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय ध्वज को लेकर और देशभक्ति के नारे लगाते हुए अपनी कर्तव्य पथ पर समाप्त की। इस रैली में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी शामिल थे, वे तिरंगे को लेकर बाइक चला रहे थे। उनके कैबिनेट सहयोगी आशीष सूद भी साथ रहे।
सेना के सम्मान में ‘खालसा तिरंगा यात्रा‘
भारतीय सेना की बहादुरी को लेकर दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने जमकर सराहना किया। उन्होंने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि हमारी सेना ने वीरता पूर्वक दुश्मनों को पछाड दिया। आज हम उनकी इस बहादुरी को सलाम करते हैं। आज सेना के सम्मान में सिख समुदाय के सभी लोगों ने यह रैली निकाली है। हम उन माताओं को सलाम करते हैं, जिन्होने उस बहादुर बेटे को जन्म दिया, जो दुश्मन क्षेत्र के 100 किलोमीटर अंदर घुसकर दुश्मन को मार गिराया।”
सिख समुदाय का हर व्यक्ति इस मातृभूमि के लिए मरने को तैयार
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “हमारा खालसा पंथ देश की सेवा, देश की रक्षा और देश की एकता के लिए हमेशा सबसे आगे रहा है। आज की तिरंगा यात्रा भी यह संदेश देने के लिए है कि देश का सिख समुदाय का हर व्यक्ति इस मातृभूमि के लिए मरने को तैयार है… मैं सिख समुदाय के सभी भाइयों को बधाई देती हूं, जिन्होंने आज दिल्ली में इतनी बड़ी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया ।”
इसे भी पढ़ें: आतंकियों और सुरक्षाबलों में भीषण मुठभेड़, जवानों के घेरे में जैश के कई आतंकी