ICAR IARI Technician Result 2023: इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चर रिसर्च ने तकनीशियन टियर। टी-परीक्षा (ICAR IARI Technician Result 2023) का रिजल्ट जारी हो गया है. जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. तकनीशियन टी- परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई, 8 जुलाई औट 10 जुलाई को किया गया था. अब एग्जाम रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
ICAR IARI Technician: कब होगी टियर 2 की परीक्षा?
तकनीशियन टियर । परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही टियर 2 परीक्षा में शामिल होने के योग्य माने जाएंगे. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, टियर 2 परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी को दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक किया जाएगा. यह परीक्षा दिल्ली एनसीआर/ नोएडा, कोलकाता ओट बेंगलुरू में आयोजित होगी. वहीं, इसका एडमिट कार्ड तय समय पर जारी कर दिया जाएगा.
ICAR IARI Technician: इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में तकनीशियन के कुल 641 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. खाली पदों में सामान्य वर्ग के 286 पद, ईडब्ल्यूएस के 61 पद, ओबीसी के 133 पद, एससी के 93 और एसटी के 68 पद शामिल हैं.
ICAR IARI Technician: जानें कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट
रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jari.res.in का रुख करें.
इसके बाद ICAR IARI Technician Tier 1 Result 2023 वाले लिंक पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर परिणाम पीडीएफ के रूप में खुलकर आ जाएगा.
अभ्यर्थी इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- व्हाट्सएप वेब से भी अपडेट कर सकेंगे स्टेटस, जल्द आ रहा नया फीचर