ICG Recruitment 2024: भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने 2025 बैच के अंतर्गत विभिन्न सहायक कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न विषयों में कुल 70 सहायक कमांडेंट रिक्तियां भरी जानी हैं, जिसमें जनरल ड्यूटी (जीडी), टेक्निकल (मैकेनिकल) और टेक्निकल (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) शामिल हैं.
ऐसे में जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक वेबसाइट joinIndiancoastguard.cdac.in के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि भारतीय तट रक्षक बल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू हो रही है, जो कि 6 मार्च, 2024 को समाप्त होगी.
ICG Recruitment 2024: रिक्त पदों का विवरण
- जनरल ड्यूटी (जीडी): 50 पद
- टेक (इंजीनियरिंग/इलेक्ट): 20 पद
ICG Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
जनरल ड्यूटी (जीडी): भारतीय तट रक्षक बल के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए.
तकनीकी (मैकेनिकल): वहीं, तकनीकी के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीद्वार के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत कुल अंकों के साथ नौसेना वास्तुकला या मैकेनिकल या समुद्री या ऑटोमोटिव या मेक्ट्रोनिक्स या औद्योगिक और उत्पादन या धातुकर्म या डिजाइन या वैमानिकी या एयरोस्पेस में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
तकनीकी (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स): वहीं, इस क्षेत्र में कम से कम 60 प्रतिशत कुल अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या पावर इंजीनियरिंग या पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
ICG Recruitment 2024: आयु सीमा
भारतीय तटरक्षक बल, असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए आवेदन करने के उम्मीदवारों की आयु 21 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आपको बता दें कि उम्मीद्वारों की आयु 1 जुलाई, 2024 के अनुसार की जाएगी. वहीं, अभ्यर्थी को आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
ICG Recruitment 2024: आवेदन की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले https://join Indiancoastguard.cdac.in पर जाएं.
- बता दें कि भर्ती प्रक्रिया के तहत किसी विशेष पद के लिए प्रति उम्मीदवार सिर्फ एक आवेदन की ही अनुमति है.
- अब आवेदन के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करें.
- इसके बाद फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाणपत्र अपलोड करें.
- फिर आवेदन जमा करने की प्रक्रिया चरण दर चरण पूरी करें.
- और इसका प्रिंटआउट ले लें.
इसे भी पढ़़े:-Badminton Asia Team C’ships: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, थाईलैंड को हराकर जीता ऐतिहासिक स्वर्ण पदक