Indian Navy Recruitment: नौसेना अग्निवीर MR & SSR पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Indian Navy Recruitment 2024: भारतीय नौसेना की ओर से मंगलवार यानी 2 जुलाई, 2024 को अग्निवीर एमआर और एसएसआर के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऐसे में जिन भी उम्‍मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया है, वो इसके आधिकारिक वेबसाइट agnivirnavy.cdac.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा तिथि

आपको बता दें कि कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आईएनईटी परीक्षा एसएसआर उम्मीदवारों के लिए 9 से 11 जुलाई तक जबकि एमआर उम्मीदवारों के लिए 12 से 15 जुलाई, 2024 तक आयोजित होने वाली है.

Indian Navy Recruitment 2024: परीक्षा पैटर्न

इस परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र कंप्यूटर आधारित होगा, जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे. जो सभी एक एक बंक के होंगे. प्रश्न पत्र में चार खंड शामिल होंगे यानी अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य जागरूकता. वहीं, परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी. प्रत्येक अनुभाग में और कुल मिलाकर उत्तीर्ण अंक भारतीय नौसेना द्वारा निर्धारित किए जाएंगे.

चयन प्रक्रिया

बता दें कि अग्निवीर एमआर और एसएसआर पदों के लिए चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल होंगे, जिसके पहले चरण में भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा (आईएनईटी) के माध्यम से शॉर्टलिस्टिंग होगी, जबकि दूसरे चरण में शारीरिक फिटनेस टेस्ट (पीएफटी), लिखित परीक्षा और भर्ती चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी.

Indian Navy Recruitment 2024: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड 
  • एडमिट कार्ड के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnivirnavy.cdac.in. पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर उपलब्ध ‘ Agniveer Navy 02/2024 SSR&MR’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें.
  • इसके बाद आपके स्क्रिन पर एडमिट कार्ड दिखाई देने लगेगा.
  • अब अपने प्रवेश पत्र की जांच करें और डाउनलोड करें.
  • वहीं, भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट ले लें.

इसे भी पढ़ें:-UP: सुरक्षा गार्ड और शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि… यूपी कैबिनेट में इन प्रस्‍तावों पर लगी मुहर


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *