KVS Recruitment 2026: केंद्रीय विद्यालयों में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए स्पेशल एजुकेटर (विशेष शिक्षक) पदों पर बड़ी भर्ती की घोषणा की है. इस भर्ती अभियान के तहत देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में कुल 987 पदों को स्वीकृति दी गई है. यह भर्ती खासतौर पर उन बच्चों की मदद के लिए है जिन्हें विशेष देखभाल और शिक्षा की जरूरत होती है (CWSN). KVS ने इसके लिए टीजीटी (TGT) और पीआरटी (PRT) दोनों लेवल पर वैकेंसी निकाली है.
आवेदन करने की योग्यता
PRT स्पेशल एजुकेटर
गर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपका 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही आपके पास स्पेशल एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके साथ ही, सीबीएसई द्वारा आयोजित सीटेट (CTET) का पहला पेपर (Paper-1) भी पास होना जरूरी है.
TGT स्पेशल एजुकेटर
इस पद के लिए आपके पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. प्रोफेशनल योग्यता के तौर पर स्पेशल एजुकेशन में बी.एड. (B.Ed) या फिर जनरल बी.एड के साथ स्पेशल एजुकेशन में एक साल का डिप्लोमा होना जरूरी है. इसके अलावा, कैंडिडेट्स का सीटेट (CTET) का दूसरा पेपर (Paper-2) पास होना जरूरी है.
आयु-सीमा
टीजीटी स्पेशल शिक्षक के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 साल है. जबकि, पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट मिलेगी.
सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?
लिखित परीक्षा (CBT)
यह 180 नंबर का कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा. इसमें इंग्लिश, हिंदी, रीजनिंग और आपके विषय से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
इंटरव्यू और डेमो
जो लोग टेस्ट पास करेंगे, उन्हें 60 नंबर के इंटरव्यू और क्लासरूम डेमो के लिए बुलाया जाएगा.
फाइनल मेरिट लिस्ट में लिखित परीक्षा का 70% और इंटरव्यू/डेमो का 30% वेटेज जोड़ा जाएगा.
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
- केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
- अगर पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो नया रजिस्ट्रेशन करें.
- पहले से रजिस्टर हैं तो लॉगिन करें.
- व्यक्तिगत जानकारी (नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि) भरें.
- फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें.
- ऑनलाइन भुगतान (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई) के माध्यम से करें.
- सबमिट करने से पहले सभी जानकारी एक बार सही जांच लें.
- अब फॉर्म सबमिट करें और सबमिट करने के बाद प्रिंट/पीडीएफ डाउनलोड करें.
नोटिफिकेशन कब आएगा?
केवीएस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इस भर्ती से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी किया जाएगा. संभावना है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2026 की शुरुआत में शुरू कर दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
इसे भी पढ़ें:-जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, कहा- हर समस्या का होगा समाधान घबराइए मत