NEET MDS 2023 Scorecard: NEET MDS का स्कोरकार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

NEET MDS ScoreCard Out: राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर डेंटल सर्जरी परिणाम-सह-स्कोरकार्ड 50 फीसदी अखिल भारतीय कोटा के तहत सीटों के लिए, अब उपलब्ध है। NEET एमडीएस 2023 का आयोजन एक मार्च को किया गया था और NEET MDS के परिणाम 10 मार्च को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा जारी किए गए थे।

 

अकादमिक वर्ष 2023-2024 के लिए अखिल भारतीय 50 फीसदी कोटा एमडी, एमएस और स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए, नीट पीजी श्रेणी वार मेरिट कम रैंक सूची पोस्ट की गई है। नीट पीजी स्कोरकार्ड उम्मीदवारों को एनबीई की आधिकारिक वेबसाइटों natboard.edu.in या nbe.edu.in से देखने और डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। 26 जून को या उसके बाद, 50 फीसदी अखिल भारतीय कोटा से सीटों के लिए व्यक्तिगत नीट पीजी 2023 स्कोर कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों में उम्मीदवार की समग्र योग्यता स्थिति जिसे उन्होंने चुना है, नीट पीजी श्रेणी रैंक सूची में परिलक्षित होता है। अखिल भारतीय 50 फीसदी कोटा पोस्ट ग्रेजुएट एमडीएस पाठ्यक्रमों के लिए कट ऑफ स्कोर (960 में से) इस प्रकार है –

श्रेणी  योग्यता मानदंड कट ऑफ स्कोर (960 में से)
सामान्य/ ईडब्ल्यूएस 50वां पर्सेंटाइल 272
सामान्य/ पीडब्ल्यूबीडी 45वां पर्सेंटाइल 255
एससी/ एसटी/ ओबीसी (पीडब्ल्यूबीडी) 40वां पर्सेंटाइल 238

ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए डाउनलोड करें स्‍कोरकार्ड

नीट एमडीएस 2023 के उम्मीदवार, जिनके संबंधित श्रेणियों में ऊपर उल्लेखित कट-ऑफ स्कोर या उससे अधिक अंक प्राप्त होते हैं तो वे डीजीएचएस, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अखिल भारतीय 50 फीसदी कोटा पोस्ट ग्रेजुएट एमडीएस सीटों हेतु आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र हैं। एआईक्यू 50 फीसदी कोटा सीटों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु पात्र उम्मीदवारों का अखिल भारतीय 50 फीसदी कोटा स्कोरकार्ड नीट एमडीएस की वेबसाइट natboard.edu.in पर से देखा एवं डाउनलोड किया जा सकता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *