Tanvi the great: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता अनुपम खेर शुक्रवार को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ दिखाने के लिए काफी उत्साहित हैं. फिल्म के ऐलान के बाद से ही इसे लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है.
राष्ट्रपति देखेंगी तन्वी द ग्रेट
तन्वी द ग्रेट भारतीय सेन का शौर्य की कहानी को दर्शाती है. इस मूवी को लेकर फिल्मी गलियारे में कई पॉजिटिव माहौल बना हुआ है. ई टाइम्स की खबर के अनुसार अब देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी तन्वी का द ग्रेट का आनंद लेंगी. राष्ट्रपति भवन में उनके लिए अनुपम खेर की इस मल्टी स्टारर फिल्म के लिए खास स्क्रीनिंग रखी जाएगी, जिसके जरिए वह इस फिल्म को देख पाएंगी.
अनुपम खेर ने जताई खुशी
तन्वी द ग्रेट में अहम रोल निभाने वाले और इसके डायरेक्शन-प्रोक्डशन की बागडोर भी संभालने वाले अनुपम खेर ने राष्ट्रपति के लिए अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ये उनके लिए बेहद सम्मान की बात है कि देश की महामहिम, राष्ट्रपति भवन में उनकी फिल्म देखेंगी. अभिनेता ने कहा, ”ऑटिज्म और इंडियन आर्मी पर बेस्ड इस फिल्म को आर्म्ड फोर्सेस की कमांडर-इन-चीफ से बेहतर और कौन प्रदर्शित कर सकता है. एक नेता के रूप में वो लचीलेपन, शालीनता और लीडिंग लीडरशिप की प्रतिमूर्ति हैं. हम सभी बेसब्री से उनके फिल्म देखने का इंतजार कर रहे हैं.”
फिल्म के क्रू मेंबर्स भी रहेंगे मौजूद
राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र (आरबीसीसी) में आयोजित एक विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म देखेंगे. स्क्रीनिंग में तन्वी की भूमिका निभा रहीं नवोदित एक्ट्रेस शुभांगी, करण टैकर, बोमन ईरानी, सह-लेखक अंकुर और अभिषेक के साथ-साथ फिल्म के क्रू मेंबर्स भी मौजूद रहेंगे. इस फिल्म में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा के दमदार कलाकार जैसे जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, नासिर, अनुपम खेर और इयान ग्लेन भी शामिल हैं. इस फिल्म में दो ऑस्कर विजेता भी हैं, संगीत निर्देशक एम.एम. कीरवानी और साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी.
तन्वी रैना की कहानी
यह फिल्म ऑटिज्म स्पेक्ट्रम से ग्रस्त 21 वर्षीय महिला तन्वी रैना पर आधारित है, जो अपनी मां विद्या और दादा कर्नल प्रताप रैना के साथ रहती है. इस फिल्म में भारतीय सेन की शौर्य गाथा को दिखाया गया है. अनुपम खेर ने इसे अनुपम खेर स्टूडियोज के तहत बनाया है. इसके ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के कंधो पर है. ये फिल्म 18 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
इसे भी पढ़ें:-भारतीय गेंदबाजों से डरे इंग्लिश बल्लेबाज, बुमराह की वापसी से टीम को मिली मजबूती