गाजीपुर। बुधवार रात्रि 10 बजे महराजगंज उपकेंद्र पर मोबाइल नम्बर 9889457350 से फोन आया तथा बताया गया कि 11 हजार का तार टूटने के कारण भैस मर गई है लाइट मत चालू करिये जबकि पूछने पर सही जानकारी नही दे रहे थे, महराजगंज के अवर अभियंता मिथिलेश यादव ने बताया कि लाइट बंद करवाने के उद्देश्य से रात्रि 1 बजे तक तार टूटने की अलग-अलग जगह बताते रहे जिससे लगभग 10 गांवो की लाइट पूर्णतः बंद रही तथा अराजकता सा माहौल बना रहा फिर सुबह आस-पास पता किया गया तो निम्नलिखित लोगो के नाम पता चला कि सुरेंद्र यादव पुत्र खेद यादव ग्राम लालनपुर, डब्लू पुत्र फौजदार ग्राम बैपुर, अशोक पुत्र वसंत यादव ग्राम बैपुर, उपरोक्त व्यक्तियों के ऊपर सरकारी कार्य मे बाधा गलत जानकारी देने तथा अराजकता उत्पन करने के कारण उचित एव सुशांगत धाराओं में मुकदमा थाना कोतवाली सदर में करवाया गया।