वाराणसी। वाराणसी में आरक्षित रेल ई-टिकटों के अवैध कारोबार के आरोप में पूर्वोत्तर रेलवे की सीआईबी ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 32829 रुपये कीमत के 21 रेल ई-टिकट बरामद हुए हैं। इंस्पेक्टर अभय कुमार राय ने बताया कि कई दिनों से रेल ई-टिकट के अवैध कारोबार के मामले सामने आ रहे थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए नदेसर के एक जर्नी ट्रेवल्स एजेंसी के संचालक हेमंत कुमार दास(31) को आरक्षित रेल ई-टिकटों के अवैध कारोबार के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे शिवपुर स्थित तरना चौराहे से गिरफ्तार किया है। वह कठवातिया के शिवपुर तरना का रहने वाला है।
इसके पास से अवैध रेलवे ई-टिकट बरामद हुए हैं। यह तत्काल व अन्य सॉफ्टवेयर के माध्यम से पर्सनल आईडी पर टिकट बुक करता था। इसके खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वाराणसी सिटी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।