आरपीएफ व जीआरपी ने ट्रेन में छूटा बैग बरामद कर यात्रियों को किया सुपुर्द

गाजीपुर। रेलवे कंट्रोल की सूचना पर आरपीरफ व जीआरपी ने स्थानीय स्टेशन पर शनिवार की रात अमृतसर-हाड़वा मेल के कोच बी-1 से यात्रियों का छूटा पिट्ठू बैग बरामद किया। बैगों को यात्रियों को सुपुर्द किया। आरपीएफ के उपनिरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि रेलवे कंट्रोल की सूचना पर रात में दिलदारनगर में डाउन 03006 अमृतसर हावड़ा-पंजाब मेल के कोच बी-1 में जालंधर से हावड़ा तक यात्रा कर रहे यात्री थामस पुत्र प्रीतम व अमीर चंद पुत्र मैनुल निवासी जोगिमाल सहापुर कंडी, पठान कोट, पंजाब का ट्रेन में पिट्ठू बैग छूट गया है। इस पर प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक मान सिंह के साथ जीआरपी के जवान द्वारा उक्त ट्रेन को अटेंड कर बैग बरामद किया गया। बैग में आवश्यक अभिलेख के साथ, कपड़ा और अन्य सामान सुरक्षित था। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के डीडीयू स्टेशन पर रुकने के दौरान खाद्य सामग्री खरीदते समय ट्रेन छूट गई थी। आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद दोनों यात्रियों को बैग सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *