एसआरएन अस्पताल में शुरू हुआ 1000 लीटर का लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट

इलाहबाद। मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एलथ्री कोविड अस्पताल एसआरएन में शुक्रवार को एक हजार लीटर क्षमता को लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया। पीएम केयर फंड से स्थापित इस प्लांट से अस्पताल के वार्डों में ऑक्सीजन की आपूर्ति आरंभ हो गई है। पीएमएसएसवाई ब्लाक परिसर में इसी क्षमता का एक अन्य ऑक्सीजन प्लांट निर्माणाधीन है। अगले दस दिन में इसे भी शुरू करने की तैयारी है। लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के लिए 29 मई को भूमि पूजन के साथ नींव का काम शुरू किया गया था। एनएएचआई ने भवन निर्माण और डीआरडीओ ने उपकरण आदि की स्थापना रिकार्ड समय में कराई है। प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. एसपी सिंह की मौजूदगी में शुक्रवार को प्लांट का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के मद्देनजर दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की योजना के तहत काम कराया जा रहा है। प्लांट से वार्डों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। यह ऑक्सीजन परिसर में स्थापित 20 हजार लीटर के प्लांट से अतिरिक्त होगी। इससे मरीजों को सहूलियत होगी। अस्पताल परिसर में दूसरे ऑक्सीजन प्लांट के भवन निर्माण संबंधी कार्य यूपीपीसीएल ने कराए हैं। इसमें टाटा एडवांस उपकरणों को स्थापित करेगा। लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट शुभारंभ मौके पर एसआईसी डॉ. अजय सक्सेना, सह नोडल कोरोना डॉ. सुजीत वर्मा, डिप्टी एसआईसी गौतम त्रिपाठी, डॉ. संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *