गाजीपुर। निर्वाचन प्रक्रिया के अन्तर्गत नामांकन से लेकर मतगणना तक के समस्त कार्य क्षेत्र पंचायत मुख्यालय/कार्यालय पर सम्पन्न कराई जाएगी। निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। विकास खण्ड कासिमाबाद में प्रजन्य कृष्ण जिला बचत अधिकारी 9757154766, मुहम्मदाबाद
में अमित शेखर तहसीलदार मुहम्मदाबाद 9454417083, रेवतीपुर में गोपाल कृष्ण चौधरी उपायुक्त मनरेगा 9837865800, मनिहारी में श्यामाकान्त यादव डिप्टी कमिशनर वाणिज्य कर 7235003335, देवकली में अशोक मोहन श्रीवास्तव चकबन्दी अधिकारी सदर 9415176316, जमानियॉ में सुधीर कुमार गुप्ता जिला गन्ना अधिकारी 7081202240, सैदपुर में दिनेश तहसीलदार सैदपुर 9454417085, सादात में संजीव प्रताप सिंह अधिशासी अभियन्ता, लघु डाल नहर 9454414860, जखनियॉ में अजीत कुमार सिंह तहसीलदार जखनियॉ 9454417089, सदर में मंशा राम वर्मा अपर उपजिलाधिकारी 9454417090, बाराचवर में उदयवीर सिंह अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड प्रथम 9454414840, भदौरा में आलोक कुमार तहसीलदार भदौरा 9454417087, भॉवरकोल में अमित सिंह अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड द्वितीय 9454414850, मरदह में राजेन्द्र प्रसाद अधिशासी अभियन्ता देवकली पम्प नहर 7906524125, करण्डा में ब्रम्हानन्द अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वितीय 9473342686, बिरनो में संजय कुमार राय तहसीलदार न्यायिक सदर 9454417082, है।