लखनऊ। डीजीपी मुकुल गोयल ने फील्ड अफसरों से कहा कि वे जनता से सीधे संपर्क और संवाद बनाएं। आम लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार अच्छा हो। इसको लेकर किसी तरह की शिकायत न मिलने पाए। घटना की तत्काल एफआईआर हो और निरीक्षण करने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर पहुंचें। बुधवार को गोयल ने ये बातें फील्ड में तैनात अफसरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कही। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख के होने वाले चुनाव के लिए समय से तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विवेचना में वैज्ञानिक तकनीकों का इस्तेमाल कर अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करें। किसी भी मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में भी प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाई जाए। डीजीपी ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस अपनाने और माफियाओं को चिह्नित कर कार्रवाई के भी निर्देश दिए।
डीजीपी ने जिला स्तर पर एंटी रोमियों व फुट पेट्रोलिंग अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने को कहा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से प्रत्येक छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों को सोशल मीडिया के जरिए फैलने वाली अफवाहों पर नजर रखने और इसे फैलाने वालों पर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी हाल में निर्दोषों का उत्पीड़न न हो। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लखनऊ, नोएडा, कानपुर व वाराणसी के पुलिस कमिश्नर, जिलों के एसपी व एसएसपी, रेंज के डीआईजी व आईजी और जोन के एडीजी मौजूद थे। मुख्यालय पर डीजीपी के साथ एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी प्रशासन पीसी मीणा, एडीजी स्थापना संजय सिंघल, डीजीपी के जीएसओ रवि जोसेफ लोक्कु, एडीजी 112 अशोक कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे।