लखनऊ। आयुक्त खाद्य एवं रसद मनीष चौहान ने वार्षिक स्थानांतरण नीति और शासनादेश के क्रम में 27 जिला पूर्ति एवं प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। राघवेंद्र कुमार सिंह को मथुरा से मेरठ, संजीव कुमार को मुरादाबाद से वाराणसी, सुरेंद्र यादव को हाथरस से गोंडा, सत्यवीर सिंह को कासगंज से बस्ती, रामेंद्र प्रताप सिंह को बदायूं से गोरखपुर, सीमा त्रिपाठी को बरेली से इटावा, अजय प्रताप सिंह को जौनपुर से मुरादाबाद, राकेश कुमार तिवारी को सोनभद्र से बाराबंकी, संतोष विक्रम शाही को बाराबंकी से जौनपुर, रमन मिश्रा को बस्ती से बदायूं, दीपक कुमार वार्ष्णेय को वाराणसी से श्रावस्ती, विमल कुमार शुक्ला को कुशीनगर से रायबरेली, मनीष कुमार सिंह को बिजनौर से सहारनपुर, उवैदुर्रहमान को मैनपुरी से बांदा, कमल नयन सिंह को रायबरेली से कासगंज, दिलीप कुमार को प्रयागराज से कुशीनगर, आनंद कुमार सिंह को गोरखपुर से प्रयागराज, सतीश कुमार मिश्रा को सहारनपुर से मथुरा, अनंत प्रसाद सिंह को पीलीभीत से महाराज गंज, गौरी शंकर शुक्ला को महाराज गंज से सोनभद्र, मुहम्मद क्यामुद्दीन को श्रावस्ती से मैनपुरी, राजीव तिवारी को बांदा से महोबा, ध्रुवराज यादव को चित्रकूट से बिजनौर, विकास कुमार इटावा से पीलीभीत, नीरज सिंह को मेरठ से बरेली, वीरेंद्र कुमार महान को गाेंडा से चित्रकूट तथा सत्यप्रकाश शाक्य को महोबा से हाथरस भेजा गया है।