गाजीपुर। बुधवार को जिला कारागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, कामायनी दूबे, द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में सचिव द्वारा बंदियों को बताया गया कि न्याय सबके लिए हैं। हमारे भारतीय संविधान में ऐसा प्राविधान किया गया है कि देश का कोई भी व्यक्ति न्याय पाने से बंचित न रह सकें, तथा यह भी बताया गया कि प्रत्येक नागरिक को प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार हैं। विस्तृत रूप से जागरूक किया गया एवं जीवन में योग की महत्ता पर प्रकाश डाला गया एवं बंदियों को साफ-सफाई रखने हेतु बताया गया। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि निःशुल्क अधिवक्ता हेतु व अन्य कोई सहायता प्राप्त करने हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण में जेल अधीक्षक के माध्यम से प्रार्थना पत्र प्रेषित कर लाभ प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, विडियों
कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।