वाराणसी। बस स्टैंड के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। एक आटो मोबाइल एजेंसी संचालक ने घायल को पीएचसी पिंडरा में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर पहुंचे युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक बाइक मिस्त्री था। वहीं हादसे की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बड़ागांव थाना अंतर्गत करमपुर निवासी अमन गोंड (22) पिंडरा स्थित एक बाइक एजेंसी में मिस्त्री था। दोपहर में अपनी बाइक से फूलपुर थाना अंतर्गत पिंडरा बाजार स्थित बाइक एजेंसी आ रहा था। इसी बीच पिंडरा बस स्टैंड के पास सामने आ रही बाइक से टक्कर हो गई। पीछे से एक स्कूटी सवार भी गिरा और अमन के ऊपर स्कूटी चढ़ा दिया। घटना के बाद बाइक और स्कूटी सवार भाग निकले। सूचना पर पहुंचे एजेंसी मालिक इस्माइल खां ने घायलवस्था में अमन को पीएचसी पिंडरा ले गए। जहां से गंभीरावस्था में अमन को बीएचयू रेफर कर दिया गया। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में पहुंचते ही अमन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।