गाजीपुर। भांवरकोल पुलिस ने शुक्रवार को अवथही गांव के पास दो वांछितों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर उपनिरीक्षक बृजेश मिश्र हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान करीब साढ़े तीन बजे मुखबिर के सूचना पर अवथही गांव से दो वांक्षितों को गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक ने बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्त क्षेत्र के अवथही निवासी शुभम पांडेय और राजेश राय उर्फ टिंकू है। शुभम के पास से 12 बोर एक तमंचा और एक कारतूस तथा टिंकू के पास 12 बोर का दो कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि. बृजेश मिश्र, कां. अमन निर्मल, पुष्पेंद्र कुमार, रोहित पांडेय आदि शामिल रहें।