गाजीपुर। गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष की सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी अपनी दमदारी से परचम लहराया है। जनपद के कुल 16 ब्लाक प्रमुखों मे से पार्टी ने 11 जगहों पर कब्जा कर लिया है। जिसमें गाजीपुर सदर से ममता यादव, मुहम्मदाबाद से अवधेश राय, मरदह से सीता सिंह, बाराचवर से बिजेन्द्र सिंह, बिरनो से राजन सिंह, जखनियां से इन्दू देवी, मनिहारी से मुन्नी लाल, सादात से कवली देवी, कासिमाबाद से मनोज गुप्ता ने आज सीधे संघर्षों मे जीत हासिल की जबकि रेवतीपुर से अजिताभ राय उर्फ राहुल एवं भांवरकोल से श्रद्धा राय पहले ही चुनाव जीत चुकी है।
भारतीय जनता पार्टी के सभी नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों का आज भाजपा जिला कार्यालय पर बारी-बारी से राज्य पिछडा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, आदि ने माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान ने कहा कि भाजपा गाजीपुर द्वारा ब्लाक प्रमुख चुनाव मे भारी सफलता पार्टी के नितियों तथा सिंद्धातों की जीत है, आज पूरा विश्व भाजपा नेतृत्व को सम्मान की नजर से देख रहा है। भारी जीत से उत्साहित विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा कि आज का दिन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान एवं गर्व का दिन है। उन्होंने विजय प्राप्त प्रतिनिधियों की ओर इशारा करते हुए कहा की भाजपा कार्यकर्ताओं तथा जनता के परिश्रम, पार्टी नेतृत्व के कार्यों के बल पर अर्जित यह जीत से अपेक्षा है कि क्षेत्र में आप प्रतिनिधियों के कार्यों से कार्यकर्ताओं का सम्मान बढेगा तथा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा के इतिहास की यह विजय पार्टी महामनिषियों पं. दिनदयाल जी एवं डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सपने को साकार करते हुए गाजीपुर के पंचायतों का विकास हमारे चुने हुए जनप्रतिनिधि करेंगे। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णबिहारी राय ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता जिधर संकल्प लेकर चल देता है, उधर सिर्फ सफलता ही उसके कदम चूमती है। इस अवसर चुने हुए प्रतिनिधियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। भाजपा कार्यालय पर मिठाई बटी, नगाड़े बजे और खूब झूमे भाजपाई। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, विनोद अग्रवाल, शशिपाल सिंह उर्फ घुरा सिंह, योगेन्द्र सिंह, संतोष यादव, अच्छे लाल गुप्ता, रामनरेश कुशवाहा, सुरेश बिंद जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, अनिल पांडेय, राजदेव यादव, मुरली कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, गोपाल राय, सुनील यादव, अशोक मौर्य सहित आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।