गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में हुए पूर्वांचल के सतत विकास पर राज्य स्तरीय सेमिनार के सुझावों पर आधारित पुस्तक का पहला अंक अगस्त के पहले सप्ताह में प्रकाशित होगा। सोमवार को मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार डॉ. केवी राजू की मौजूदगी में पुस्तक के प्रत्येक चैप्टर की समीक्षा की गई और सुधार के लिए जरूरी सुझाव दिए गए। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के कमेटी हाल में बैठक हुई। सभी सेक्टर को-ऑर्डिनेटर्स ने प्राथमिक, विनिर्माण, सेवा, सामाजिक क्षेत्र, जल क्षेत्र पर 10-10 मिनट का पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत कर प्रगति रिपोर्ट दिखाई। कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने डॉ केवी राजू का स्वागत करते हुए कहा कि प्रेजेंटेशन के बाद प्रकाशन को बेहतर बनाने के लिए डिस्कशन रखा गया है, ताकि उत्कृष्ट सुझावों के माध्यम से विवि पूर्वांचल के विकास का रोडमैप तैयार कर सकें। सेमिनार के सुझावों को पूर्वांचल में लागू करने के लिए कैबिनेट कमेटी का गठन किया गया है। कुलपति ने कहा कि अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में पुस्तक का प्रकाशन होगा। पहली प्राथमिकता अंग्रेजी भाषा में होने वाले प्रकाशन को दी जाए। उन्होंने कहा कि 10-12 दिसंबर, 2020 में आयोजित पूर्वांचल का सतत विकास: मुद्दे, रणनीति और भावी दिशा’ विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की चर्चा हर जगह हो रही है।