लखनऊ। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सोमवार को ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू होने से वैकल्पिक मार्गों पर यातायात बढ़ने से जाम लग गया। राष्ट्रपति का काफिला राजभवन पहुंचने के बाद भी करीब घंटे भर तक हजारों वाहन जाम में फंसकर रेंगते रहे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर सुबह नौ बजे से डायवर्जन लागू था। चारबाग में नत्था तिराहे से रवींद्रालय की ओर का रास्ता बंद होने से वाहनों को पानदीराबा व नाका की ओर से रवाना किया गया। ऐेसे में पानदरीबा व नाका के साथ ही बांसमंडी चौराहा, लाटूश रोड, पांडेयगंज, रकाबगंज, गणेशगंज, अमीनाबाद से लेकर कैसरबाग चौराहे तक जबर्दस्त जाम लग गया। कैसरबाग बस अड्डे के सामने भी जाम लगा रहा। दूसरी ओर रवींद्रालय तिराहे से भी चारबाग रेलवे स्टेशन की ओर रास्ता बंद होने से वाहनों को नत्था तिराहे से रवाना किया गया। इससे भी इस पूरे इलाके में जाम लगा रहा। बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन की ओर का रास्ता बंद होने से वाहनों को गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर रवाना किया गया। इसके चलते लोहिया पथ व गोल्फ क्लब चौराहे पर भी जबर्दस्त जाम लग गया। डीएसओ चौराहे से राजभवन की ओर का रास्ता बंद होने से वाहनों को पार्क रोड व लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर भेजा गया। इसके चलते इस रास्ते पर भी जाम लग गया। बापू भवन और बर्लिंग्टन चौराहे पर भी जबर्दस्त जाम लगा रहा। हाल ये रहा कि जाम से बचकर निकलने का लोगों को कोई रास्ता ही नहीं नजर आ रहा था। ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम खुलवाने को लेकर मेहनत करते दिखे मगर दूर-दूर तक वाहनों के फंसे होने के चलते जाम खुलवाना मुश्किल हो रहा था।