जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। इसमें से एक के शव को परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम अंतिम संस्कार कर दिया, जबकि दूसरे शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों में एक तेरहवीं के भोज में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था तो वहीं दूसरा शादी संपन्न कराने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। खुटहन गांव निवासी राजबहादुर यादव का इकलौता बेटा विकास(28) मंगलवार को तिघरा गांव के पास आयोजित एक तेरहवीं की भोज में शामिल होने बाइक से गया था। वह हेलमेट नहीं लगाया था। लौटते समय तिघरा बाजार के तिराहे पर सामने से आ रहे किसी वाहन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इधर, मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। लेकिन, वाराणसी ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस को बगैर सूचना दिए परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार सुतौली घाट पर कर दिया।