वाराणसी। कोरोना संकट के कारण बंद चल रही बीएचयू अस्पताल और ट्रामा सेंटर में 71 दिन बाद आज से ओपीडी शुरू हो गयी है। बुधवार सुबह सुबह नौ बजे से शुरू होने वाली ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए वाराणसी और आसपास के जिलों से कई मरीज सुबह ही अस्पताल आ गए। पंजीकरण काउंटर पर पर्चा कटाने के लिए भी लाइन लगी रही। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ओपीडी हाल में सभी को प्रवेश मिला। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहने की अपील भी की जाती रही। विभाग में पर्चा जमाकर मरीज अपनी बारी का इंतजार करते रहे। बीएचयू अस्पताल के एमएस प्रो.केके गुप्ता ने बताया कि ओपीडी के साथ ही टेलीमेडिसिन के माध्यम से भी मरीजो को परामर्श दिया जा रहा है। ओपीडी हॉल में मरीजों, परिजनों को सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की जा रही है। बता दें कि बीएचयू अस्पताल में विभागवार 50 मरीजों को देखा जाएगा, वहीं भर्ती के साथ ही इलेक्टिव ऑपरेशन भी किया जाएगा।