लखनऊ। दि काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) ने शनिवार शाम कक्षा 10 (आईसीएसई) और कक्षा 12 (आईएससी) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। प्रदेश में कक्षा 10 में 99.95 प्रतिशत तो कक्षा 12 में 99.71 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। कोरोना के चलते इस बार बोर्ड परीक्षा रद कर दी गई थी। स्कूल स्तर पर आयोजित हुई परीक्षाओं में कक्षा 10 में 46,889 और कक्षा 12 में 31,801 छात्र सम्मिलित हुए। दोनों ही कक्षाओं में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत ज्यादा ही रहा है। हालांकि बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत भी छात्राओं के आसपास ही रहा है। कक्षा 10 में जहां 99.96 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं तो वहीं बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.95 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार कक्षा में जहां बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.80 रहा, वहीं कुल 99.64 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।
वहीं राजधानी में भी करीब 97 प्रतिशत से ज्यादा छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा 10 में करीब 13 हजार और कक्षा 12 में 17 हजार छात्र रहे। 98 प्रतिशत से ज्यादा प्रतिशत लाने वाले छात्रों की संख्या सैकड़ों में हैं। सिटी मोंटेसरी स्कूल के कक्षा 12 के 40 छात्रों ने 99.75 अंक अर्जित किया है। जबकि 121 छात्रों ने 99 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित किए हैं। वहीं कक्षा 10 में पांच छात्रों ने 99 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किया है। इसी प्रकार सेंट जोसेफ स्कूल, पॉयनियर मोंटेसरी इंटर कॉलेज, लखनऊ पब्लिक कॉलेज, एसकेडी एकेडमी, ला मार्टिनियर कॉलेज, स्प्रिंगडेल कॉलेज, लोरेटो समेत कई कॉलेजों में 98 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित किए हैं।