वाराणसी। कोरोना काल में सीआईएससीई ने 10वीं, 12वीं कक्षाओं की परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। हालांकि कोरोना संक्रमण की वजह से विद्यालयों में छात्रों की संख्या न के बराबर रही। लेकिन विद्यालयों की ओर से छात्रों को बधाई देकर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया गया। शाम करीब तीन बजे जारी परिणाम हर साल से थोड़ा अलग रहा। संक्रमण की वजह से परीक्षा नहीं हुई, लेकिन नियमानुसार छात्रों को प्रमोट कर दिया गया। यानी लगभग सभी विद्यार्थी पास हो गए। इधर, विद्यालयों की ओर से टॉपर की सूची नहीं जारी की गई है। सभी ने अपने यहां शत-प्रतिशत परिणाम का दावा किया है। डब्ल्यूएच स्मिथ मेमोरियल स्कूल के कक्षा 10 और 12 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य डॉ. अनीता डे ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना की। आईसीएसई, आईएससी परीक्षा में सिल्वर ग्रोव स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की ओर से किए गए दावों के अनुसार दसवीं में कोशिकी सेठ ने 98.40 प्रतिशत और बारहवीं में स्नेहा यादव ने सर्वाधिक 95.8 प्रतिशत अंक पाकर पहला स्थान प्राप्त किया।
निदेशिका रचना श्रीवास्तव ने बताया कि दसवीं में काशवी राय 98.20, पायल यादव 97.80, विकास कुमार 97.60 और बारहवीं में आसिफा 95.4, नेहा पटेल 93, रतना सिंह 92 और सोनी यादव ने 90.8 प्रतिशत अंक के साथ सफलता अर्जित की। प्रबंधक मोहित श्रीवास्तव, हेड मिस्टेस वंदना चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य तारकेश्वर जेसवानी ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।