आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत

गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कूंसी गांव के सिवान में सोमवार की दोपहर भैंस चरा रहे 14 वर्षीय किशोर की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। कूसी गांव निवासी मुन्ना राजभर का पुत्र अनिल राजभर(14) सोमवार दोपहर में गांव के उत्तर तरफ सिवान में भैंस चरा रहा था, तभी गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई जिसमें आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने की वजह से बुरी तरह झुलस गया जिसे परिजन तत्काल निजी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि अनिल कक्षा सात का छात्र था तथा गांव के ही सरकारी कंपोजिट विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहा था। कोविड-19 के चलते विद्यालय बंद होने की वजह से परिवार के कार्य में सहयोग कर रहा था, पिता के किसी दूसरे काम में व्यस्त होने के कारण वह भैंस लेकर सिवान में चराने चला गया और आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। अनिल चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। परिजनों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक पवन कुमार यादव ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *