आगामी त्योहार के लिए पुलिस ने तैयार किया सुरक्षा का खाका

वाराणसी। वाराणसी में आगामी त्योहार को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा का खाका खींचा है। मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर सावन, गुरु पूर्णिमा, बकरा ईद आदि के लिए अलग-अलग विस्तृत प्रजेंटेशन तैयार करने के लिए निर्देशित किया। वहीं यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए कहा। इस दौरान त्योहार में होने वाली भीड़, लगने वाले पुलिस बल की आवश्यकता, रूट डायवर्जन की आवश्यकता, विगत वर्षों में त्योहार के दौरान घटित घटनाओं का विवरण, वर्तमान तैयारी की स्थिति आदि प्रेजेंटेशन में समाहित होगा। इन तैयारियों की समीक्षा एक सप्ताह बाद पुनः की जाएगी। बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने डीसीपी काशी और वरुणा जोन सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन प्रतिनिधियों की समस्याओं को शालीनता पूर्वक सुनकर समयबद्ध नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित कराएं। वहीं पीस कमेटी की मीटिंग पूरी शुचिता के साथ हो, समय का आभाव रहने पर वर्चुवल मीटिंग की जाए। पुलिस आयुक्त ने काशी व वरूणा जोन में स्थित संवेदनशील चौकियों (सांप्रदायिक व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत) में नियुक्त पुलिस बल की समीक्षा करते हुए नियतन के सापेक्ष नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *