कुएं में गिरे तीन मासूम सहित पांच लोग, चार को निकाला गया सुरक्षित

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के भदसा-मानोपुर गांव में बुधवार सुबह घटी एक घटना से हड़कंप मचा है। कुएं की पटिया धसकने से उस पर बैठे पांच लोग गहरे कुएं में जा गिरे। इन पांच लोगों में तीन मासूम भी थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोपागंज थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर कुएं में गिरे चार लोगों को बाहर निकाला। एक युवक अभी कुएं में फंसा है, जिसे निकालने की कवायद जारी है। बताया जा रहा है कि भदसा-मनोपुर गांव निवासी अखिलानंद राय (65) और राकेश चौरसिया (55) बुधवार की सुबह करीब आठ बजे गांव के बीच में स्थित कुएं पर लगाई गई पटिया पर बैठ कर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच गांव के तपन शुक्ला के 5 वर्षीय पुत्र अदरिक, उनकी बेटी 7 वर्षीय सौम्या और गांव के ही विजय नाथ राय का 2 वर्षीय पुत्र रुद्र प्रताप राय भी वहां आ गए और सभी के साथ बैठ गए। वो आपस में बात ही कर रहे थे कि अचानक पटिया धसकने से सभी गहरे कुएं में जा गिरे। कुएं में एक साथ पांच लोगों के गिरने की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर कोपागंज अजय कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सभी राकेश को छोड़कर सभी को निकाल लिया। सभी को कोपागंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर भर्ती कराया। मामले में कोपागंज एसओ ने बताया कि कुएं की पटिया काफी कमजोर थी, ऐसे में कई लोगों के एक साथ बैठने से वो धसक गई। बताया कि चार लोगों को निकाल लिया गया और एक व्यक्ति राकेश अब भी कुएं में पटिया के मलबे के नीचे दबा हुआ है। जिसे निकालने की कवायद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *