गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के तहसील गोलंबर के पास बाइक में झोले में लटका एक लाख रुपया उचक्कों ने उड़ा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस वहां फल की दुकान लगाने वालों से पूछताछ करते हुए छानबीन में जुट गई। मालूम हो कि सेना में कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त प्रमोद कुमार राय ने नगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से एक लाख रुपए निकाला। उसे प्लास्टिक के झोला में रख बाइक में पीछे की ओर बांधकर लटका दिया। बैंक से निकलने के बाद वह यूसुफपुर बाजार में खरीदारी कर तहसील गोलंबर के पास रूके। बाइक खड़ा कर आम खरीदने लगे। जब आम रखने के लिए बाइक के पीछे बंधे झोला को खोलने के लिए घूमे तो देखा कि रुपयों से भरा झोला गायब था। यह देख वह शोर मचाने लगे। वहां लोगों की भीड़ लग गई। पीड़ित ने तहसील गेट के पास मौजूद पुलिस कर्मियों को घटना की जानकारी दी। पुलिस कर्मियों ने वहां फल की दुकान लगाने वालों से पूछताछ करते हुए छानबीन की, लेकिन पता नहीं चला। पीड़ित प्रमोद राय ने बताया कि कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी है। जबकि इस संबंध में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि ऐसी कोई घटना उनके संज्ञान में नहीं है।