गाजीपुर। गौसपुर बुर्जुगा गांव निवासी अमलेश यादव(30) बद्दू यादव, सादा धोबी, पारस राजभर, बब्बन यादव बुर्जुगा बाजार में स्थित पानी टंकी के पास बागीचा में मौजूद थे। इसी दौरान तेज गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की जद में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। जानकारी होते ही आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में युवकों के परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। एम्बुलेंस से आनन-फानन में झुलसे युवकों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अमलेश यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य झुलसे युवकों का उपचार चल रहा है। इस संबंध में सदर कोतवाल विमल मिश्रा ने बताया कि अभी इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।