शिक्षा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) पहली बार ऑनलाइन परीक्षा कराने जा रहा है। विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण यह बड़ी चुनौती भी है। इसे देखते हुए विवि प्रशासन ने परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट कराने का निर्णय लिया है। इसमें परीक्षा की तैयारियों को भी परखा जा सकेगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में होनी हैं। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। परीक्षा में पेपर डेढ़ घंटे के होंगे जिसमें विद्यार्थियों से 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन परीक्षा अपने घर, साइबर कैफे या संबंधित संस्थान में उपस्थित होकर मोबाइल फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर से दे सकते हैं। उन्होंने कहा परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा से जुड़ी जानकारी देने के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट की समय-सारिणी जल्द जारी की जाएगी।