वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट में पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त बनाने और शांति-व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने रामनगर थाने का हाल जाना। हाईवे से सटे रामनगर थाने में पहुंचे पुलिस आयुक्त ने सबसे पहले पुलिसकर्मियों से संवाद किया और उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को जाना। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि किसी भी हाल में फरियादी थाने से निराश होकर न लौटें। महिलाओं, बच्चियों और बुजुर्गों की शिकायतों को प्राथमिकता में रखा जाए। हाईवे पर चेकिंग बढ़ाएं और गश्त प्रभावी हो। अपने-अपने बीट पर मजबूत बनें, किसी भी तरह की सूचनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंचे। बड़ी घटनाओं में सीमा विवाद के चक्कर में न पड़े। पीड़ित की मदद करें। क्षेत्र के अपराधियों और उनकी गतिविधियों पर नजर रखें। मुहल्लों में प्रबुद्धजनों संग बैठक कर उनकी समस्याओं और सुझाव को जाने, समझे। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने बैरक, मालखाना, अपराध रजिस्टर और अन्य साफ-सफाई सहित कोविड प्रोटोकॉल का भी हाल जाना।