एकेटीयू में 8 जुलाई तक छात्र भर सकेंगे यूजी-पीजी के रेगुलर व कैरीओवर परीक्षा के फॉर्म

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 जुलाई से ऑनलाइन प्रस्तावित हैं। विवि ने यूजी-पीजी के रेगुलर व कैरीओवर परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 8 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि कुछ संस्थानों व छात्रों द्वारा परीक्षा फॉर्म न भर पाने की सूचना दी गई थी, जिसे देखते हुए तिथि बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन परीक्षा में डेटा उपलब्ध कराने की बाध्यता के कारण उक्त तिथि के बाद परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई नहीं जा सकेगी, जो छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भरेंगे वे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसलिए निर्धारित समय में परीक्षा फॉर्म भरना सुनिश्चित करें। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) द्वारा सत्र 2020-21 की एमटेक, एमफार्मा, एमआर्क के रेगुलर व कैरी ओवर विद्यार्थियों के डिजरटेशन का मूल्यांकन व मौखिक परीक्षा अगस्त में प्रस्तावित की गई हैं। परीक्षा कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी, जिसके लिए विद्यार्थियों को डिजरटेशन से संबंधित विवरण 4 जुलाई तक उपलब्ध कराना था। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि डिजरटेशन की सॉफ्ट कॉपी संबंधित ई-मेल पर भेजने की अंतिम तिथि 10 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। विद्यार्थी निर्धारित समय तक इसे जमा कराना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा संबंधित आगे की कार्रवाई को पूरा किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *