सोनभद्र। सोनभद्र स्थित एनटीपीसी रिहंदनगर परियोजना के स्टेज प्रथम की दो नंबर इकाई के ब्वायलर में मंगलवार की शाम अचानक आग लग गई। तेज धुआं उठने से परियोजना परिसर में अफरा तफरी मच गई। सीआईएसएफ व फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग से हुई क्षति के आकलन में परियोजना के अधिकारी जुटे हैं। पांच सौ गुणे दो मेगावाट की दो नंबर इकाई के ब्वायलर के अंदर मिल एरिया से मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक फायर अलार्म बजने लगा। लोग जब तक कुछ समझ पाते प्लांट से तेज धुंआ उठने लगा था। इसे देखकर परियोजना क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सीआईएसएफ और फायर सुरक्षा कर्मी तत्काल घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। आग बुझाने के लिए युद्धस्तर से जुट गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस बीच अस्पताल से दो एंबुलेंस भी मंगवाई गई। आग की घटना से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसकी स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई। परियोजना से जुड़े अधिकारी क्षति के आकलन में जुटे हैं।