वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 18 अगस्त को होने वाली प्रवेश परीक्षा अब 26 अगस्त को कराई जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मंगलवार को नई तिथि की घोषणा के साथ ही इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से शेष पाठ्यक्रमों की परीक्षा 26 अगस्त को तीन पालियों में होगी। इसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 10 बजे, दूसरी पाली दोपहर 12 से एक बजे और तीसरी पाली की प्रवेश परीक्षा अपराह्न तीन से चार बजे तक कराई जाएगी। कुलसचिव ने बताया कि 26 अगस्त को पहली पाली में एलएलएम, बीएएलएलबी, बीएलएलबी, एमपीएड,डिप्लोमा इन वोकल म्यूजिक, एमए/एमससी मैथ, भूगोल, एमए पॉलिटिकल साइंस, बॉटनी और पीजीडीसीए की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में एलएलबी और उसी दिन तीसरी पाली में बीपीएड, एमए समाजशास्त्र, एमएड और एमए जर्नलिज्म एंड मॉस क्यूनिकेशन की परीक्षाएं कराई जाएगी। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की बसाइट https://www.mgkvp.ac.in/ से प्राप्त की जा सकती है।