एमएलसी के कब्जे से मिले 40 लाख रूपये, आयकर विभाग ने शुरू की जांच

प्रयागराज। मेजा में सपा एमएलसी मान सिंह और अध्यक्ष पद प्रत्याशी के भाई संजय यादव के पास से 40 लाख रुपये बरामदगी के मामले में आयकर विभाग ने जांच शुरू कर दी है। विभाग ने इंस्पेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि जब तक जांच पूरी न हो जाए, तब तक रकम को रिलीज न हो। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। हवाला एंगल से भी जांच की जाएगी। सपा एमएलसी मान सिंह और संजय यादव के पास से सोमवार की देर रात 40 लाख रूपये मिले थे। बाद में पुलिस ने रकम जब्त कर ली। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मान सिंह, उनके ड्राइवर और संजय को हिरासत में भी लिया गया था। हालांकि सपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद सभी को मुचलके पर छोड़ दिया गया। अब इसकी जांच आयकर विभाग ने भी शुरू कर दी है। मान सिंह का कहना था संजय बिजनेसमैन हैं। पैसा उनका है। आयकर विभाग ने बुधवार को इंस्पेक्टर मेजा को पत्र भेजकर कहा है कि विभाग मामले की जांच कर रहा है। जब तक जांच पूरी न हो, जब्त 40 लाख रुपये न रिलीज करें। इंस्पेक्टर मेजा ने बताया कि उन्होंने भी आईपीसी के तहत जांच शुरू कर दी है। पता लगाया जा रहा है कि पैसा किसका है। हवाला कनेक्शन की भी जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *