वाराणसी। वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संबद्ध महाविद्यालयों में 15 जुलाई को होने वाली वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार अपरिहार्य कारणों से परीक्षा को स्थगित किया गया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि 15 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
कुलसचिव डॉ सुनीता पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में होने वाली 15 जुलाई की परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। 15 जुलाई की स्थगित परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित कराई जाएंगी। इसके अलावा सभी परीक्षाएं अपने निर्धारित समय सारिणी के अनुसार आयोजित कराई जाएंगी। बता दें कि काशी विद्यापीठ और संबद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा में लगभग दो लाख से भी ज्यादा छात्र शामिल होंगे। वार्षिक परीक्षा में 1,39,274 और सेमेस्टर परीक्षा में 65,111 छात्र हैं। परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार इंतजाम किए गए हैं।