क्लस्टर आधारित टीकाकरण व्यवस्था पूरे प्रदेश में करें लागू: सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी माह से क्लस्टर आधारित टीकाकरण पूरे प्रदेश में लागू करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक तिहाई विकास खंड को क्लस्टर में बांटकर ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इस नीति के उत्साहजनक नतीजे मिल रहे हैं। उन्होंने 01 जुलाई से प्रतिदिन 10 लाख लाख कोरोना वैक्सीन डोज देने के लक्ष्य के साथ काम करने के निर्देश भी दिए हैं। टीम 09 के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव में टीकाकरण एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है। इसलिए प्रदेश सरकार शुरू से ही कोविड वैक्सीनेशन का कार्य पूरी तत्परता से कर रही है। प्रत्येक दिन कम से कम 10 लाख कोरोना वैक्सीन डोज देने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जाए। इस संबंध में शासन से कार्ययोजना निर्धारित की गई है। इसकेतहत ग्रामीण क्षेत्र के लिए विकास खंड और शहरी क्षेत्र में शहरी निकाय को इकाई के रूप में चयनित करते हुए इन इकाइयों को क्लस्टर में विभाजित कर टीकाकरण किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि अब तक 02.90 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। इनमें लगभग 42 लाख व्यक्तियों ने टीके की दोनों डोज लगवा ली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *