गण्डक नदी की बीच धारा में फंसी नाव, 150 लोग हैं सवार

कुशीनगर। बरवापट्टी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमवाखास के बरवापट्टी घाट पर बृहस्पतिवार की शाम लगभग सात बजे नाव नदी पार कर रहे लगभग 150 लोग नाव समेत नदी में फंस गए। बताया जा रहा है कि नाव में लगे इंजन में आई तकनीकी खामी के चलते नाव धारा में फंस गई। करीब पांच किमी बहकर नाव संपूर्णानगर गांव के सामने धारा में रुक गई। नाव पर सवार लोगों को दूसरी छोटी नावों से बाहर निकाला जा रहा है। नदी के उत्तर तरफ बसे ग्राम सभा अमवाखास के टोला भगवानपुर, बनरही, सम्पूर्णा नगर, किशुनवा, बक्सर आदि में दक्षिण तरफ के किसान खेती करने गए थे। ग्रामीण अपना खेत देखकर बड़ी नाव से शाम करीब सात बजे अपने घर वापस आ रहे थे। बीच धारा में नाव का इंजन बन्द हो गया। नाव पर सवार लगभग 150 ग्रामीण नाव के साथ बहने लगे। नाव पर सवार ग्रामीणों मे चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते नाव लगभग पांच किलोमीटर तक बहते हुए अमवा दीगर के टोला सम्पूर्णनगर के पास जाकर रुकी। लोग फंसे हुए हैं। नाव में सवार 150 ग्रामीणों की जान खतरे में है। डीएम एस राजालिंगम ने बताया कि हमे खबर मिली थी कि कुछ लोग गंडक नदी में नाव में फंस गए हैं। लोगों को बचाया जा रहा है। डीएम ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हमने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को खबर कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *