सिढ़पुरा। नगर पंचायत की बोर्ड बैठक पंचायत कार्यालय में हुई। बोर्ड बैठक में नगर के विकास के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन गुप्ता ने की। बोर्ड बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गई। सर्वसम्मति से नगर में विकास के पांच महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि सिढ़पुरा के मोहल्ला गांधी नगर में नाले का निर्माण कराया जाएगा। इस इलाके में नाला न होने से जल निकासी की काफी दिक्कतें हैं। पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि घुरारी के नाले के ऊपर पट्टियां लगाकर कवर किया जाएगा। इससे खुले नाले के कारण कोई हादसे न हो सकें। वहीं पंडित दीनदयाल के नाम से शादी व अन्य समारोहों के लिए गेस्ट हाउस का निर्माण होगा। इसके माध्यम से गरीब लोगों को कम कीमत पर गेस्ट हाउस उपलब्ध हो सकेगा। इससे नगर पंचायत की आय में भी वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त अन्य सड़कों के निर्माण, नाली आदि के निर्माण कार्य कराने के संबंध में जानकारी दी गई। यह सभी कार्य 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से किए जाएंगे। सर्व सम्मति से नगर के प्रस्तावों पर सहमति बनी। सभासदों ने भी विकास प्रस्तावों का स्वागत किया। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि मिथुन गुप्ता, वरिष्ठ लिपिक शिखा शर्मा, सभासदों में राजाराम, रघुवंशी मिश्र, योगेश कुमार, याशीन, मनोज आदि मौजूद रहे।