गोरखपुर। गोरखपुर जिले के बड़हलगंज इलाके के नेवादा स्थित शाही ढाबे के पास से सोमवार को एसटीएफ, एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) व पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 2.30 क्विंटल गांजा, 440 ग्राम सोने के जेवर, 280 ग्राम चांदी के जेवर और 2.41 लाख रूपये नकद बरामद हुए। आरोपियों के पास से एक डीसीएम ट्रक, एक मारूति कार, तीन मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि तस्कर गांजा और जेवरों की तस्करी करते हैं। पकड़े गए आरोपितों की पहचान इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के तिलिंतला निवासी मोहन यादव, यहीं के सुमित पाल और बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र के महुआपार निवासी संतोष चौहान के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को कुछ दिनों से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ प्रमेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व में सूचना जुटाई जा रही थी। सोमवार को सूचना मिली कि आसाम से डीसीएम ट्रक में छिपाकर अवैध मादक पदार्थ लाया जा रहा है। जो गोरखपुर के कस्बा बड़हलगंज में कहीं सप्लाई किया जाना है। उस ट्रक में एक कार भी है। सूचना के आधार पर सोमवार की भोर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों को साथ लेकर एसटीएफ क्षेत्र के नेवादा शाही ढाबा के पास पहुंची। जहां स्थानीय पुलिस का सहयोग लेकर डीसीएम का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद डीसीएम आती दिखी। जिसे रोककर तलाशी ली गई तो उसमें गांजा छिपाकर रखा गया था। जिस पर डीसीएम को कब्जे में लेकर उसमें बैठे लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे अवैध मादक पदार्थ गांजा बड़हलगंज कस्बे के शिवम द्वारा मंगाया गया है। जिसका गोदाम भी उसके मकान में ही है। अभियुक्तों की निशानदेही पर टीम शिवम के घर पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला। स्थानीय व्यक्तियों के साथ टीम ने उसके घर की तलाशी ली तो उसके घर से 90 किग्रा गांजा एवं मादक द्रव्यों के अवैध कारोबार से अर्जित सोना, चांदी एवं नगदी मिली।